कोरबा। बलात्कार के मामले मेंं फरार चल रहे आरोपी को शरण देने तथा युवती के साथ जातिगत गाली देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी बड़ा भाई फिर से फरार हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीसीएल सुभाष ब्लॉक कालोनी निवासी कृष्णा सिंह कृष्णा सिंह उर्फ (सांगा) ने बलात्कार के आरोप में फरार बड़े भाई कुलदीप सिंह को अपने घर में शरण दे रखी थी। युवती जब कुलदीप सिंह के बारे में पूछताछ करने जाया करती थी तो छोटे भाई कृष्णा सिंह युवती के साथ अभद्रता से पेश आता और जाति सूचक गाली देकर भगा दिया करता था। जिसकी शिकायत पीडि़त युवती के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस दोनों आरोपियो की तलाश कर रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों को एक साथ देखे जाने की सूचना पुलिस को मुखबीर से मिली जिसके बाद पुलिस द्वारा ततकाल घेराबंदी की गई जिसमें आरोपी कृष्णा सिंह को पकड़ में आ गया वही मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही रही। पकड़े गए आरोपी कृष्णा सिंह उर्फ सांगा के खिलाफ पुलिस ने धारा 376,34 भादवि,3(2)(5)एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us