रायपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने आज रायपुर शहर के हृदय स्थल देवेंद्र नगर तिराहा (तिरंगा चैराहा) से देवेंद्र नगर कॉलोनी जाने वाले मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। इस सड़क के चौड़ीकरण होने से ना केवल यातायात जाम जैसी समस्या से लोगों को निजात मिलेगी बल्कि शहर को एक आकर्षक और व्यवस्थित मार्ग की सौगात भी मिलेगी।
मुख्य सचिव श्री मंडल ने अवलोकन के दौरान इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सड़क चौड़ीकरण के मार्ग में आने वाले 47 दुकानों को भी स्थानांतरित कर इसके पीछे बनाया जा रहा है, दुकानें फिर से पुराने दुकानदारों को पुनः संचालन के लिए प्रदाय कर दी गई है। इससे लोगों को व्यवसायिक गतिविधियों को चलाने में आसानी होगी। अवलोकन के दौरान विधायक एवं अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल श्री कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार सहित जोन कमिश्नर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मार्ग के बनने से अब देवेंद्र नगर जाने वाले मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़कर 80 फिट हो जाएगी और इसके बीचों-बीच डिवाइडर में सुंदर और आकर्षक पेड़ भी वातावरण को आकर्षक तथा ऑक्सीजनयुक्त बनाने में मददगार बनेंगे। इसके अलावा यहां रात्रि को रोशन करने आकर्षक विद्युत व्यवस्था भी की जाएगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us