राजनांदगांव। मोहला में पदस्थ तहसीलदार कुलदीप ठाकुर को कपड़ा व्यवसायी संजय जैन की पत्नी तहसील कार्यालय में आकर गाली-गलौज करते हुए धमकाते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए हंगामा करने के मामले में तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया और अंबागढ़ चौकी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में मोहला थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर की सुबह आरोपी महिला बिंदु जैन ने तहसील कार्यालय में धमकते हुए तहसीलदार को गाली देकर धमकाया और शासकीय कार्य में दखल देने के कारण कार्यालय में कुछ देर तक हंगामा खड़ा हो गया। बिंदु जैन ने तहसीलदार का नौकरी खा जाने तथा तहसील कार्यालय का घेराव करने की खुलेआम धमकी दी। महिला का तहसील में मकान संबंधी एक प्रकरण लंबित है जिसके चलते वह पूर्व में भी कार्यालय जाकर हंगामा खड़ी करती रही है। तहसीलदार ने सार्वजनिक रूप से धमकाने के बाद सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया और पुलिस ने धारा 186, 353, 228, 294, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर बिंदु जैन को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अंबागढ़ चौकी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आज उसे जेल भेज दिया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us