गरियाबंद। शुक्रवार की देर रात राजिम क्षेत्र के महाडिक पेट्रोल पंप के सामने स्थित दो कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। ये दोनों दुकानें चौबेबांधा और गोबरा नवापारा निवासी की है। आग से करीब 7 से 8 लाख रुपए के नुकसान होने की आशंका व्यापारियों ने जताई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर महाडिक पेट्रोल पंप के सामने चौबेबांधा और गोबरा नवापारा निवासी की कपड़े की दुकानें हैं। एक दुकान से रात करीब 11 बजे धुआं निकलता दिखाई दिया इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी, जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती इससे पहले ही आग ने बगल वाली दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें दुकान से बाहर निकलने लगीं। फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाख बुझ पाती लाखों रुपए के कपड़े जल चुके थे। दोनों कपड़ा व्यावसायियों ने आग से करीब 7 से 8 लाख रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि दुकान में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगा था, फिलहाल जांच की जा रही है कि कितने का नुकसान हुआ है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us