शार्ट सर्किट की वजह से दो दुकानों में लगी भीषण आग

Views



गरियाबंद। शुक्रवार की देर रात राजिम क्षेत्र के महाडिक पेट्रोल पंप के सामने स्थित दो कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। ये दोनों दुकानें चौबेबांधा और गोबरा नवापारा निवासी की है। आग से करीब 7 से 8 लाख रुपए के नुकसान होने की आशंका व्यापारियों ने जताई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर महाडिक पेट्रोल पंप के सामने चौबेबांधा और गोबरा नवापारा निवासी की कपड़े की दुकानें हैं। एक दुकान से रात करीब 11 बजे धुआं निकलता दिखाई दिया इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी, जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती इससे पहले ही आग ने बगल वाली दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें दुकान से बाहर निकलने लगीं। फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाख बुझ पाती लाखों रुपए के कपड़े जल चुके थे। दोनों कपड़ा व्यावसायियों ने आग से करीब 7 से 8 लाख रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि दुकान में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगा था, फिलहाल जांच की जा रही है कि कितने का नुकसान हुआ है।