रायपुर/बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस अध्यक्ष और विधायकों पर जमकर निशाना साधा है। अपनी सभाओं में दिवंगत स्व. अजीत जोगी को नकली आदिवासी बताकर उनका अपमान करने से व्यथित रेणु जोगी ने मोहन मरकाम को नसीहत देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उन्हें इस तरह से अपमानित करना कांग्रेस की स्तर हीन बयानबाजी और राजनीति का परिचायक है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। लेकिन ऐसी स्तरहीन बातें शोभा नहीं देती है। मेरे पति ने 20 वर्षों से मरवाही की जनता का प्रतिनिधित्व किया है। जब वे कांग्रेस पार्टी में थे तो वे 2 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति विभाग का अध्यक्ष भी बनाया था और जब जोगी ने पार्टी छोड़ी तब भी वे कांग्रेस के एसटी विभाग के अध्यक्ष थे। जाति मामले पर रेणु ने कहा कि जोगी की जाति कोर्ट तय करेगी, ऐसे में आपके द्वारा उनका अपमान करना बिल्कुल ही नाजायज है। मैं इसकी शिकायत दिल्ली से आए केंद्रीय पर्यवेक्षक और निर्वाचन आयोग से करुँगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us