राजद पर करते रहे हमला
राजद पर हमला जारी रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके पोस्टरों में चार के अलावा किसी पांचवें की फोटो तक नहीं दिखाई देती है। जब पोस्टर में जगह नहीं दे पा रहे हैं तो क्या सत्ता में देंगे? चारा घोटाले को याद करते हुए योगी ने कहा कि इन लोगों का पेट तो इतना बड़ा है कि गरीबों का राशन तो खाया ही खाया, गाय-भैंस का चारा भी खा गए थे।
'राजद ने बिहारियों के लिए पहचान की संकट खड़ी कर दी थी'
योगी ने कहा कि याद कीजिए नीतीश से पहले बिहार में किस तरह की सरकार थी। राजद की सरकार के बिहार के नौजवानों लिए पहचान की संकट खड़ी कर दी थी। बिहार का नौजवान उस समय कहीं जाता था तो अपनी पहचान को छिपाने के लिए मजबूर हो जाता था। हमें ऐसा नेतृत्व नहीं चाहिए जो हमारे पहचान के संकट खड़ा कर दे। जो हमारे विकास के लिए संकट खड़ा कर दे। जो विकास के आने वाले पैसे को अपने लिए डकार लें। विकास के इस पैसे को अपने परिवार के लिए और फिर विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की ओर धकेल दे।
'हम विकास की, वे जाति की बात करते हैं'
योगी ने कहा कि एक तरफ विकास योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकारें हैं। और दूसरी तरफ जाति, क्षेत्र, भाषा और नरसंहार के नाम पर लड़ाने वाले हैं। हम लोग विकास की बात करते हैं। वे लोग जाति की बात करते हैं। हम लोग देश की बात करते हैं, वे लोग परिवार की बात करते हैं। हम लोग सबका साथ सबके विकास की बात करते हैं तो वे लोग बात करते हैं कि नहीं देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष का अधिकार है। ये मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाने की है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों की मंशा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करने की है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us