बालोद। दल्ली राजहरा के चिखलाकसा पुल के पास बुधवार देर रात सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। जवान का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, जबकि उसके शरीर पर अन्य किसी जगह चोट के निशान नहीं थे। ऐसे में जवान की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
ग्राम खलारी निवासी पीतांबर दुग्गा (22) सेना में जवान था और उसकी पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश में थी। पीतांबर दशहरे की छुट्टियों में घर आया था और किसी काम से दल्ली राजहरा गया था। वहां से देर रात लौटते समय चिखलाकसा पुल के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। हालांकि उसके हाथ और पैर में कहीं चोट के निशान नहीं थे। ना ही उसका मोटरसायकल ज्यादा डैमेज था। उसके पास मिले दस्तावेजों से शव की शिनाख्त हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के एंगल से अपनी जांच शुरु कर दी है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us