स्टॉफ नर्स की भर्ती हेतु सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित

Views


रायपुर। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत स्टॉफ परिचारिका (स्टॉफ नर्स) के 151 रिक्त पदों की नियमित नियुक्ति के संबंध में चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत सूची जारी किया गया है। सूची के संबंध में 31 अक्टूबर 2020 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 16 अक्टूबर 2020 के तहत्् अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के विभागीय चयन समिति द्वारा परीक्षण कर सूची कार्यालयीन सूचना पटल विभागीय वेबसाईट (www.cghealth.nic.in) बस्तर जिला के वेबसाईट (www.bastar.gov.in) में अपलोड किया गया है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को उनके केवल कुल प्राप्त अंको पर किसी भी प्रकार से दावा-आपत्ति हो तो वे ई-मेेल आई डी (jdhealthbastar20@gmail.com) में 31 अक्टूबर 2 बजे तक हस्तलिखित आवेदन सप्रमाण दस्तावेज हस्ताक्षर कर स्कैन कॉपी संलग्न करते हुए दावा-आपत्ति अभ्यावेदन केवल ई-मेल (jdhealthbastar20@gmail.com) केे माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में ऑफ लाईन अथवा अन्य किसी भी माध्यम से दावा-आपत्ति अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् किसी भी प्रकार से दावा-आपत्ति अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।