हाथियों के दल ने खेत में घुसकर मचाया उत्पात रौंद डाली सारी फसले

Views



बालोद। वनांचल क्षेत्र डौंडी के ग्राम छापर में हाथियों के दल ने कल देर रात काफी उत्पात मचाया, इस दौरान हाथियों के दल ने खेतों की खड़ी फसलों को रौंद दिया जिससे फसलें पूरी तरह से खराब हो गए। वहीं गांव के ही एक घर की छप्पर को तोडऩे का भी प्रयास हाथियों के दल ने किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मुआवजे के लिए फसलों की क्षति का आंकलन करना शुरु कर किया।  

बताया जाता है डौंडी में 22 हाथियों का दल काफी दिनों से यहां पहुंचा और है और अब वे दो दलों में बंट गए है। उसी में से एक दल ने कल रात डौंडी ब्लाक के ग्राम छापर पारा निवासी कुर्सी टिकुर के घर तक पहुंच गया और छप्पर को तोडऩे का प्रयास करने लगा, इस बीच घर के अंदर रह रहे परिजन डर गए और जैसे-तैसे वहां से बाहर निकले। गांव वालों ने हाथियों के इस दल को भगाने के लिए आग का सहारा लिया और वे वहां से भाग खड़े हुए। गांवा वालों का अंदाजा नहीं था कि हाथियों का यह दल उनकी खेतों को नुकसान पहुंचेगा, सुबह जब वे खेत पहुंचे तो देखा कि उनकी खड़ी फसलों को हाथियों के इस दल ने रौंद दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुआवजे के लिए फसलों का आंकलन शुरु कर दिया है