भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को कथित तौर पर ‘आइटम’ कहे जाने की सोमवार को निन्दा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की कि उन्हें कमलनाथ को अपनी पार्टी के सभी पदों से हटा देना चाहिए। चौहान ने सोमवार को सोनिया को लिखे पत्र में कहा, ‘‘अत्यंत व्यथित मन से आपको यह पत्र लिख रहा हूं। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान आपकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं अनुसूचित जाति की महिला नेता इमरती देवी पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी ठहाके लगाते हुए की। वह टिप्पणी इतनी अभद्र है कि मैं उसका उल्लेख अपने पत्र में करना किसी महिला का पुन: अपमान करने जैसा मानता हूं। देश के सभी राष्ट्रीय न्यूज चैनलों ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि स्वयं एक महिला होने के नाते आप इस खबर का संज्ञान लेंगी तथा संवैधानिक पद पर आसीन एक दलित महिला के अपमान का विरोध करते हुए अपनी पार्टी के नेता की टिप्पणी की निंदा करेंगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी। लेकिन आपने अब तक ऐसा नहीं किया।’’
चौहान ने आगे लिखा, ‘‘कमलनाथ की धृष्टता देखिये कि अपनी अशोभनीय व निंदनीय टिप्पणी को सही ठहरा रहे हैं, जबकि उनकी टिप्पणी को देश की सारी मीडिया ने समवेत रूप से अभद्र टिप्पणी माना है।’’ उन्होंने कहा कि इमरती देवी ने मीडिया के समक्ष रोते हुए अपनी व्यथा का इजहार किया है जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन किसी दलित महिला का इस तरह अपमान आपकी पूरी राजनीति को कलंकित करता है। चौहान ने सोनिया को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपसे आग्रह है कि दलित महिला मंत्री के प्रति अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने तथा उसे जायज ठहराने का बेशर्मी भरा कृत्य करने वाले कमलनाथ को पार्टी के सभी पदों से हटाकर उनकी कड़ी निंदा करें, ताकि महिलाओं का अपमान करने वाले आपकी पार्टी के नेताओं को सबक मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां मैं यह और कहना चाहूंगा कि इस प्रकरण में यदि आपने मौन धारण किया तो यह मानने के लिए बाध्य होना पड़ेगा कि कमलनाथ द्वारा दलित मंत्री इमरती देवी के प्रति की गई टिप्पणी पर आपकी पूर्ण सहमति है।’’
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us