दुर्ग। धमधा रोड स्थित गोल्डन बार में मैनेजर द्वारा अवैध रूप से युवक - युवतियों को हुक्का के माध्यम से तम्बाकू युक्त फ्लेवर का धूम्रपान करवाए जाने की सूचना पर मोहन नगर पुलिस ने दबिश दी और बार मैनेजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में गोल्डन बार में पुलिस टीम ने दबिश दी। यहां पर मैनेजर परमीत सिंह भाटिया द्वारा युवक - युवतियों को हुक्का के जरिए तम्बाकू युक्त फ्लेवर से धूम्रपान कराया जाता था। मौके पर पहुंची उपनिरीक्षक उमेश देशमुख, प्रधार शकील खान, ओमप्रकाश , जावेद खान, प्रदीप आदि की टीम ने बार मैनेजर परमीत सिंह भाटिया (34) गुरुद्वारा के पास एसटीएफ कालोनी बघेरा, राजप्रीत सिंह भाटिया (38) हाउसिंग बोर्ड कालोनी जामुल तथा शैलेन्द्र ठाकुर (28) निवासी रामनगर सुपेला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 15 नग हुक्का, 14 हुक्का पाइप, फ्लेवर तम्बाकू, जाफरन, 1 पैकेट सामान जब्त किया। मोहन नगर पुलिस ने इनके खिलाफ छग धूम्रपान निषेध एवं स्वास्थ्य प्रतिरक्षा अधिनियम की धारा 8 , 11 के तहत कार्रवाई कर रही है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us