बिलासपुर। निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए उनसे कोर्ट में नियत तिथ पर जवाब देने को कहा है।
डीपीएस स्कूल पालक एसोसियेशन दुर्ग की ओर से सुमेश बजाज द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा फीस विनियमन अधिनियम लागू है। इसके बावजूद निजी स्कूल अपनी फीस खुद मनमाने तरीके से निर्धारित कर लिया है। अधिनियम के के अनुसार राज्य, जिला व स्कूल स्तर पर बनी कमेटी ही फीस का निर्धारण करेंगी। इसके बावजूद निजी स्कूल फीस वसूली के लिये नोटिस भेज रहे हैं। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि जब तक समितियों द्वारा फीस का निर्धारण नहीं किया जाता, निजी स्कूलों को फीस वसूलने से रोका जाये और किसी भी छात्र को पढ़ाई से वंचित नहीं किया जाये।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल इस समय बंद है और निजी स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के एक आदेश के बाद निजी स्कूल प्रबंधकों ने फीस वसूली के लिये पालकों पर दबाव बनाना शुरू किया है। पालकों का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के विपरीत फीस वसूल की जा रही है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us