बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फ्री वैक्सीन देने का वादा किया

Views



बिहार चुनाव: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में भाजपा ने बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. कोरोना वैक्सीन के वादे पर बीजेपी बुरी तरह फंसती नजर आ रही है. विपक्ष ने बीजेपी के इस वादे पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने भाजपा पर वैक्सीन के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज भरे लहजे में अपने ट्वीट में कहा कि भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन की रणनीति की घोषणा की है. ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख़ देखें. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रवासी श्रमिक संकट में, बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम ने कहा कि वे बिहारियों को प्रवेश नहीं करने देंगे. पीएम ने कहा कि टीका संभवत: एक साल से पहले नहीं लगाया जा सकता. कोरोना के कारण 1 हजार बिहारियों की मौत हुई.