डीआरजी के जवानों ने जप्त किए कई विस्फोटक पदार्थ

Views



दंतेवाड़ा। कुआकोंडा क्षेत्र के डुवालीकरका की पहाडिय़ों पर देर रात डीआरजी के जवानों ने सर्चिंग के दौरान घुंघरु और डफली के साथ आईईडी टिफिन व पाइप बम को जप्त किया जिसे नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए छिपा रखे हुए थे। हालांकि इस दौरान वहां कोई भी नक्सली मौजूद नहीं थे।

देर रात ग्रामीणों की सूचना दी कि कुआकोंडा क्षेत्र के डुवालीकरका की पहाडिय़ों में नक्सलियों ने हथियार छिपा रखा है। इस पर डीआरजी के जवान मौके पर पहुंचे और दुलिकरका और धनिकरका के बीच बने पहाडिय़ों को बारीकी से छानबीन किया। इस दौरान डीआरजी के जवानों को 5 किलो आईईडी टिफिन बम- 2, पाइप बम-4, इलेक्ट्रिक वायर- 50 मीटर, बैटरी- 2, घुंघरू- 2, कैमरा और फ्लश लाइट-1, सीएनएम, कपड़ा- 2 जोड़ी, डफली- 1 और प्रेशर सीरिज बॉक्स-1 बरामद किया। सभी सामान को जप्त कर डीआरजी के जवान कैंप पर वापस लौट आए हैं, इस दौरान वहां पर कोई भी नक्सली मौजूद नहीं थे।