रायगढ़। रायगढ़ की एक महिला ने तत्कालीन पत्थलगांव टीआई ओमप्रकाश धु्रव पर दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया था। वहीं स्थानीय कोतवाली थाने मेंं भी उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज किए गए थे। एफआईआर की जानकारी मिलते ही टीआई थाने को छोड़कर फरार हो गए और पुलिस के दबाव चलते कल देर शाम उसने रायगढ़ जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।
रायगढ़ की ही एक महिला ने टीआई ओमप्रकाश धु्रव के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं जशपुर जिले के पत्थलगांव की कोतवाली थाने में भी टीआई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने भी कई मामले दर्ज करवाए थे। दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज होने की सूचना टीआई तक पहुंच गई और वे थाना छोड़कर फरार हो गए थे। उसकी तलाश में पुलिस ने अलग-अलग जगहों में पतासाजी भी की थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली रही थी। पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए आखिरकार उसने रायगढ़ जिला न्यायालय में कल देर शाम आत्मसमर्पण कर दिया है। जहां से उन्हें विद्वान न्यायाधीश ने जमानत निरस्त करते हुए जेल दाखिल करने के आदेश दिये थे। जहां से टीआई को जेल में दाखिल कर दिया गया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us