अम्बिकापुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर 72 सीटर विमान परिचालन हेतु आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य अगले 4 माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी थे। श्री सिंहदेव ने कहा कि जगदलपुर और बिलासपुर के रन-वे की लंबाई दरिमा से छोटी है तथा जगदलपुर से विमान सेवा प्रराम्भ भी ही गई है। ऐसे में दरिमा के रन-वे की लंबाई बढ़ाने में समय व्यर्थ करने की जरूरत नही है। डी.जी.सी.ए. के ऑब्जर्वेशन के अनुसार रन-वे सुदृढ़ीकरण के तहत मोटाई बढ़ाने और समतलीकरण करने की आवश्यकता है। मंत्री श्री सिंहदेव ने दरिमा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों से एयर पोर्ट विस्तारीकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने रन-वे का भी निरीक्षण किया। श्री सिंहदेव ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए यदि जमीन अधिग्रहण करना पड़े तो लोगों के घर न टूटे उस बात का ध्यान रखें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि डी.जी.सी.ए. के निर्देश के मुताबिक एयरपोर्ट के काम शुरू करने जल्द कंसल्टेंट नियुक्ति की कार्यवाही करें तथा डी.पी.आर. रायपुर भेजें। उन्होंने कहा कि डी.जी.सी.ए. ने दरिमा एयरपोर्ट को 72 सीटर विमान परिचालन की मान्यता न देने में अब तक तीन कमियाँ बताई गई है। पहला रन-वे के सुदृढ़ीकरण एवं समतलीकरण की आवश्यकता है। इसके लिए वर्तमान रन-वे की मोटाई 40 से 60 सेंटीमीटर मोटे डामरीकरण के साथ समतलीकरण करना होगा। दूसरा वर्तमान एप्रन (जहाज ठहराव का स्थान) छोटा है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है तथा तीसरा रन-वे के दोनों ओर करीब 70 मीटर पक्के नाली का निर्माण हो ताकि बारिश का पानी का शीघ्रता से निकासी हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या के अनुसार टर्मिनल बिल्डिंग के विस्तार हेतु नए भवन का निर्माण करें। सिंहदेव ने इस दौरान कहा कि डी.जी.सी.ए. द्वारा एयरपोर्ट को मान्यता देने में जो-जो कमियां हैं उन बिंदुओं को एक साथ बता दिया जाए तो उन कमियों के निराकरण भी एक साथ हो सकता है लेकिन अब तक कुछ कमी बताकर फिर दूसरा कमी बता दिया जाता है जिससे एयरपोर्ट के मान्यता में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के मान्यता में कमी के लिए अब तक केवल तीन कमियां ही बताई गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डी.जी.सी.ए. के अधिकारियों से बात की जाएगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, मेयर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us