राजनांदगांव। जिले के सरहदी इलाके किसनेली के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे 5 नक्सलियों में बीजापुर के जगरगुंडा इलाके के बुडगीन गांव की रहने वाली चंदा उर्फ चंदना (25 वर्ष) पर 4 लाख रुपए का ईनाम नक्सली भी शामिल थी। पुलिस ने सभी नक्सलियों की पहचान कर ली है और इन पर 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि चंदा 2018 में नक्सल सदस्य के तौर पर सक्रिय हुई, बाद में वह 2016 से 2018 तक टीपागढ़ दलम में सदस्य रही। 2018 से 2020 तक वह कसनसुर एलओएस की डीवीसीएम सृजनक्काची की बॉडीगार्ड भी रही, उस समय भी दो लाख रुपए का ईनाम घोषित था। इसी तरह सुमन उर्फ झुनकी भी गढ़चिरौली के पिपली बुर्गी गांव की रहने वाली है। वह 2006 से नक्सली बनकर काफी सक्रिय रही। उस पर 6 लाख रुपए घोषित था। वहीं 4 मारे गए बाकी नक्सली गढ़चिरौली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमें समिता उर्फ राजो (34 साल) धनोरा क्षेत्र की रहने वाली है। उस पर 4 लाख रुपए का ईनाम था। इसी तरह कुमली गावड़े (23 साल) गढ़चिरौली के कटेझरी गांव की रहने वाली है। वह कोरची दलम में सदस्य रहते हुए 2016 में नक्सल संगठन में शामिल हुई। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एकमात्र पुरूष सदस्य टिरा उर्फ निलेश भी गढ़चिरौली का निवासी है। वह धानोरा थाना क्षेत्र के चिचोड़ा गांव का रहने वाला है। करीब 5 साल पहले 2015 में वह टिपागढ़ दलम में सदस्य के तौर पर शामिल हुआ। उस पर 6 हत्या, आधा दर्जन मुठभेड़ के अलावा अलग-अलग क्षेत्र में हिंसक वारदातों को अंजाम देने के 20 मामले दर्ज हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us