छुरा। पांच माह पहले भी गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तारी होने के बाद भी उड़ीसा से बाइक हीरो एचएफ डिल्क्स क्रमांक सीजी 23 एफ 3140 से मादक पदार्थ गांजा लेकर तिलईदादर जरगांव होकर तालेसर जा रहा था कि मुखबिर से सूचना के आधार पर छुरा पुलिस ने ग्राम तिलईदादर के पास घेराबंद करते हुए उसे एक बार फिर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 4.760 ग्राम गांजा मादक पदार्थ जिसकी कीमती 47600 रूपये और बाइक को जप्त कर लिया।
छुरा पुलिस ने बताया कि योगेश ठाकुर पिता शिवराम ठाकुर निवासी ग्राम तालेसर थाना छुरा जो कि 5 माह पूर्व ही गांजा तस्करी के ही प्रकरण में छुरा पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। लेकिन इसके बाद भी वह नहीं सुधरा और एक बार उड़ीसा से बाइक हीरो एचएफ डिल्क्स क्रमांक सीजी 23 एफ 3140 से मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा था कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे ग्राम तिलईदादर के पास घेरेबंदी कर रोका गया लेकिन वह नहीं रुका तब पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ा। योगेश ठाकुर ने मोटर साइकिल के पीछे बंधे प्लास्टिक थैला सफेद रंग के अंदर भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ 2 किलो 800 ग्राम वजनी गांजा तथा उसके मोटर सायकल की डिक्की में रखे 2 अलग अलग भुरे रंग के पैकेटो में 1 किलोग्राम एवं 960 ग्राम गांजा मादक पदार्थ रखा मिला जिसके संबंध में पुलिस द्वारा ठाकुर से दस्तावेज मांगे जाने पर बरामद गांजा के संबंध में किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताने पर मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश ठाकुर के कब्जे से कुल 4.760 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 47600 रूपये तथा एक मोटरसायकल हीरो एचएफ डिलक्स सीजी 23 एफ 3140 कीमती 30, 000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में जिला गया। बाद में उसे गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us