बीजापुर। भोपालपटनम के पास तोडेंम पारा के पास माता के मंदिर में स्थित बोरवेल में पिछले 3 साल से लगातार पानी की धारा बह रही है। ग्रामीणों ने इस जगह को संरक्षित कर पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की मांग की है।
जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर भोपालपटनम-मट्टीमरका मार्ग पर वरदली ग्राम के निकट तोडेंम पारा में एक बोरवेल से विगत तीन वर्षों से लगातार पानी की धारा बह रही है। माता के मंदिर के पास इस बोरवेल में पानी की धारा को देखने लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। ग्रामीणों की मानें तो सिर्फ 10 फीट की खुदाई पर ही तीव्र गति से निरंतर पानी बह रह है, गांव के लोग इसे देवी का चमत्कार मान रहे हैं। इस प्राकृतिक भूमिगत जल स्त्रोत पाताल तोड़ कुआं की धारा तीन वर्षों से कम नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की निरन्तर तीव्र प्रवाह की वजह से बोरवेल की खुदाई ज्यादा नहीं हो सकी। काफी प्रयास के बाद लगभग 40 फीट की खुदाई कर बोरवेल निर्मित किया गया। 3 वर्ष पूर्व खुदे इस बोरवेल में निर्माण के समय से ही पानी दिन-रात तीव्र गति से निकलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो आज तक निरंतर जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां सोलर पैनल लगाकर नल-जल की सुविधा दी जाए, इस प्राकृतिक भूमिगत जलस्रोत का पेयजल के उपयोग के साथ ही अन्य कृषि कार्यों में पूरे साल उपयोग किया जा सकता है। माता मन्दिर के दर्शनार्थियों के लिए भी पानी का समुचित उपयोग हो सकेगा। प्रदेश में इस प्राकृतिक भूमिगत जलस्त्रोत को बचाना जरूरी है। इस अमूल्य प्राकृतिक भूमिगत जल स्रोत से निरन्तर निकलकर व्यर्थ बहते हुए पानी का सदुपयोग कर पर्यटन के दृष्टिकोण से संरक्षित और विकसित किया जाना चाहिए।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us