दुर्ग। सट्टेबाजों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने अपना अभियान तेज करते हुए आज मुखबिर की सूचना पर उत्कल कॉलोनी के मकान को पहले चारों तरफ से घेरा और फिर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दो युवकों को मोबाइल से आईपील मैच में सट्टा - पट्टी खिलाते हुए गिरफ्तार किए गए। इनके पास से पुलिस ने 34 लाख की सट्टा - पट्टी, 7 मोबाइल फोन और 1780 रुपये नगद बरामद किए।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंजपारा इलाके में कुछ लोग उत्कल कॉलोनी के एक मकान में आईपीएल सट्टे का रैकेट चला रहे हैं। पुलिस की टीम ने एक जांच को वहां भेजा और चोरों तरफ से घेरने के बाद मकान में दाखिल हुई। जहां दो युवक क्रिकेट मैच पर दांव लगवाते हुए मिले। गिरफ्तार हुए युवकों में हार्दिक उर्फ सोम सोनी और शुभम उर्फ लक्की शर्मा हैं जिनके पास से एक क्राउन की एलईडी टीवी, 7 मोबाइल फोन, 1780 रुपए नगद और 34 लाख की सट्टा-पट्टी बरामद की गई। युवकों के पास से कुछ चीजें भी पुलिस ने बरामद कि हैं जिनका इस्तेमाल इस रैकेट को ऑपरेट करने में किया जा रहा था।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us