सुकमा। जगदलपुर मार्ग में स्थित एसबीआई बैंक से कुछ दूरी पर दो अज्ञात लूटेरों ने पुलिस जवान के दो लाख रुपये लूटकर फरार हो थे कि मुखबिर से मिली के आधार पर सुकमा पुलिस ने ओडिशा के बालीमेला थाना अंतर्गत चित्तापारी गांव से दोनों लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सुकमा से पुलिस के जवान कवासी सोमडू के द्वारा निकाले गए दो लाख रुपये को सोमवार दोपहर को जगदलपुर मार्ग पर दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट लिया गया था। जानकारी मिलने पर सुकमा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की पतासाजी की गई। आरोपियों का ओडिशा के मलकानगिरी जिले का होना पाया गया। पुलिस की विशेष टीम के द्वारा घेराबंदी कर ओडिशा के बालीमेला थाना अंतर्गत चित्तापारी गांव से आरोपी कार्तिक दास एवं आउर काली को पकड़ा गया और उनके पास से लूट की रकम दो लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया। इस पूरी कार्रवाई में ऐके नाग थाना प्रभारी सुकमा, राकेश यादव, थाना प्रभारी छिंदगढ़ सहित टीम का योगदान रहा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us