सड़क दुर्घटना में मृत के वारिस के लिए 25 हजार रूपये की राशि मंजूर

Views

कोरिया। कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा सड़क दुर्घटना योजना के अंतर्गत मृत के वारिस के लिए 25 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी गयी है। उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम तेंदुआ के रामलखन की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्रीमती छोटी बाई के लिए इस राशि की मंजूरी दी है।